भूमि विवाद निष्पादन हेतु उजियारपुर व अंगारघाट थाना परिसर में लगा जनता दरबार
समस्तीपुर // जिला के तहत हर शनिवार को सरकार के निर्देशानुसार हर छोटे-छोटे आवंटन भूमि विवाद का निपटारा बिहार में अंचलाधिकारी व थानाप्रभारी की मौजूदगी में होता है। इसी कड़ी में उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत उजियारपुर थाना परिसर में भी थाना प्रभार अनिल कुमार व उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा के अस्तित्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें दो फरियादी अपनी भूमि विवाद लेकर आए, दोनों का निष्पादन कर दिया गया। *वहीं दूसरी तरफ* अंगारघाट थाना परिसर में भी अंगारघाटथाना प्रभार प्रेम प्रकाश आर्य व उजियारपुर अंचल आर ओ पल्लवी कुमारी की प्रतिष्ठा में जनता दरबार का गठन किया गया। जिसमें सिर्फ एक फरियादी अपनी भूमि विवाद लेकर आए, जिसका निष्पादन नहीं किया गया। विदित हो कि जब से उजियारपुर अंचलाधकारी अजीत कुमार झा आए हैं तब से जनता के दरबार के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास बढ़ता जा रहा है तभी फरियादी भूमि विवाद को अब कोर्ट में नहीं ले जा रहे नौजवानों के सामने ही समझौता कर रहे हैं।
हालाकि सरकार भी यही चाह रही है कि हर शनिवार को थाना परिसर में भूमि विवाद का निपटारा आसानी से समझौते के आधार पर हो, जिसे लेकर थाना प्रभार व अंचलाधिकारी चुस्त दुरुस्त दिख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!