भोजपुरी गाने पर मुखिया और सरपंच पति के की नर्तकी संग ठुमके, वीडियो वायरल!
हाजीपुर(वैशाली)हमके मर्दे चाहिले भूमिहार राजा जी जैसे अश्लील गानों पर सरपंच पति और मुखिया पति ने जमकर बार बालाओं के साथ लगाया ठुमका है।जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया है कि वायरल विडियो राजापाकर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत का है।जहां पिछले दिन शादी के 25 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी तभी पंयायत मुखिया पति और सरपंच पति ने 2 अश्लील गानों पर डांस किया है।बताया यह भी गया है कि मुखिया पति एक निजी स्कूल का डायरेक्टर भी है।बताया गया है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत निवासी रिटायर्ड शिक्षक कन्हैया तिवारी के द्वितीय पुत्र मुकुंद तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी की शादी की 25 वीं वर्षगांठ बीते दिन मनाया जा रहा था।इसी बीच बेलकुंडा चौक स्थित शारदा ज्ञान निकेतन के डायरेक्टर अमरेश सिंह जो कि नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत मुखिया बेबी देवी के पति है और उसी पंचायत के सरपंच ज्योति कुमारी के पति ऋषि कुमार बताए गए हैं जो शादी की वर्षगांठ के खुशी के मौके पर गाने बजाने चल रहा था इसी बीच इन लोगों ने जमकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाये जिसका किसी ने विडियो बना कर वायरल कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!