महुआ विधायक ने किया आरती हास्पिटल का शिलान्यास
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के पातेपुर रोड स्थित आरती हॉस्पिटल का महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ने शिलान्यास किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। इस दौरान जैसे ही महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन की गाड़ी पातेपुर रोड में पहुंची तो तुरंत ही वह उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन ने आरती हॉस्पिटल की दूसरी शाखा का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि गरीब मरीजों का इलाज भविष्य में कम से कम मूल्य पर किया जाए। इसलिए इस प्रकार का अस्पताल क्षेत्र में खुलना अत्यंत आवश्यक है। जानकारी देते चले कि मौके पर महुआ राजद के प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी , समाजसेवी रामाशंकर यादव , रणविजय यादव , मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीत राय , डॉक्टर केसी विद्यार्थी के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति बनी रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!