Breaking News

हज़रत सूफ़ी शाह मोहम्मद अब्दुर रहीम युसुफी कादरी र.अ. की मजार पर हुई चादरपोशी


मुल्क की खुशहाली व अमन चैन की  मांगी गई दुआ

महुआ प्रखण्ड के ग्राम हेदायतपुर स्थित हज़रत सूफ़ी शाह मोहम्मद अब्दुर रहीम युसुफी कादरी तेगी के सालाना उर्स ए मुकद्दस के मौके पर अकीदतमंदों ने अपनी नेक हाज़िरी देकर मजार शरीफ पर चादरपोशी व गुलपोशी कर दुआ मांगी । उर्स ए मुकद्दस का आगाज़ प्रातः कुरआन ख्वानी से हुई। जोहर की नमाज़ के बाद गरीबों मिसकिनो को लंगर मे भोजन कराया गया। मगरीब बाद कार्यक्रम महफ़िल ए मिलाद का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम में मौलाना कारी जावेद अख्तर फैजी ने सूफ़ी शाह की सादी जिंदगी व दिनि खिदमात पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा हज़रत एक कामिल वली थे। अंत में मुल्क के लिए शांति व अमन की सामुहिक दुआ मांग कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौक़े पर क़ासिम हेदायतपुरी, मो हाशिम युसुफि, मो मंजुरुल हसन, अबुल हसन, डॉक्टर मो जहुर, डॉक्टर मो इम्तेयाज, तुफैल अहमद,मास्टर आशिक हसन, मास्टर मो दिलशेर, मास्टर मो सेराज , मो मासूम, मो इरफ़ान अहमद, मो मकसूद, तौआब कवाल, मो आरिफ़, मो तारिक, रौशन अली, मो इस्माइल डा मो नसीम युसूफी, मो जमाल, गुलाम मुस्तफा, हाजी मो इदरीश समेत बड़ी संख्या में अकीदत मंद शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!