चंद्रवंशी होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था प्रखंड मुख्यालय में बेनीपुर रोड एक निजी रेस्ट हाउस में, चंद्रवंशी होली मिलन समारोह का आयोजनकिया गया था जिसका उद्घाटन माननीय सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा किया गया, उन्होंने कहा कि होली सभी लोग साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए, सभी संप्रदाय के साथ में जुलकर खुशी पूर्वक मनाना चाहिए, उन्होंने कहा ठीक ठाक जान से समस्या के लिए बहुत जल्द ही बाईपास रोड का निर्माण का शुरू किया गया है वह बस बहुत जल्दी चालू कर दिया जाएगा, इस अवसर पर होली गायन समारोह का आयोजन क्या गया था, इस अवसर पर आनंद चंद्रवंशी अमित चंद्रवंशी मनोज चंद्रवंशी मिथलेश ,चंद्रवंशी अजय चंद्रवंशी महेश चंद्रवंशी, कौशल कुमार नगीना राम के अध्यक्षता में, कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, सैकड़ोंचंद्रवंशी,परिवार हिस्सा लिए, भारतीय जनता पार्टी विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी द्वारा भी होली समारोह का संबोधन किया गया, उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता मिलजुलकर मनाना चाहिए, मंच का संचालन वीरेंद्र चंद्रवंशी द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन गिरजेश चंद्रवंशी द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!