Breaking News

जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल में T ओ T प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


अरवल जिला ब्यूरो प्रमुख वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
 

जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कटाई सिलाई पाठ्यक्रम के प्रशिक्षकों का आवासीय कौशल उन्नयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य राजीव रंजन सत्संगgi एवं निदेशक रोशन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, प्राचार्य राजीव रंजन सत्संगी ने बताया कि कि आज के डेट में युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा का होना बहुत ही जरूरी एवं अनिवार्य है, खासकर महिलाएं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण में प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर बन सकती है एवं परिवार का भरण पोषण एवं बाल बच्चों का निर्वहन कर सकती है, संस्था के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 मार्च से लेकर के 18 मार्च तक आवासीय चलेगा, संस्था के तरफ से सभी प्रशिक्षकों को टी एल एम एवं टूलकिट्स का वितरण किया गया, प्रशिक्षक संजीव कुमार केएमटीएस रांची एटीडीसी ने बताया कि की तकनीकी शिक्षा पाकर हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं एवं महत्त्व सरकार की महत्वकांक्षी योजना मेक इन इंडिया एवं फिट इंडिया का सपना साकार किया जा सकता है, यह कार्यक्रम 5 दिनों तक आवासीय चलेगा एवं संस्था के तरफ से सभी पर शिक्षकों का खाने-पीने में रहने की व्यवस्था का उत्तम व्यवस्था किया गया है।

इस अवसर पर प्रशिक्षक ने बताया कि संस्था का उद्देश्य बहुत ही उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देना है जिससे महिलाएं नए-नए तकनीकी शिक्षा का प्रैक्टिकली एवं सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है, आज के फैशन के दौर में नए-नए डिजाइन के कपड़े रेडीमेड गारमेंट एवं सिलाई कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है, प्रशिक्षण द्वारा नए-नए डिजाइन एवं तकनीकी कटिंग के बारे में विशेष रूप से बताया गया, इस अवसर पर अरवल जिले के कुर्था प्रखंडअरवल प्रखंड वंशी प्रखंड करपी प्रखंड कलेर प्रखंड, सभी प्रखंड के शिक्षिका एवं सभी पंचायत ग्राम पंचायतों के प्रशिक्षक शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, इस अवसर पर संस्था के निदेशक रोशन कुमार आलोक कुमार, सिंटू प्रसाद, राहुल कुमार, प्रखंड अनुदेशक कुर्था वीरेंद्र प्रसाद इलेक्ट्रीशियन, गेट ग्रिल प्रशिक्षक सूरज कुमार, अमरजीत कुमार सुनीता कुमारी निधि कुमारी ,तरनूम naj,upendra,pdसभी शिक्षिकाएं शामिल हुए, कार्यक्रम पूरे 5 दिनों तक आवासीय चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!