Breaking News

साधु संतों ने गायत्री महायज्ञ को लेकर लगाया गांव का प्रभात फेरी


वंशी अरवल,
चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन करपी में 22 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को समापन होगी. महायज्ञ को लेकर करपी बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में शांतिकुंज हरिद्वार से आए साधु महात्माओं के द्वारा प्रभात फेरी की जा रही है प्रभात फेरी में यज्ञ समिति के सचिव सह समाजसेवी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित अरुण कुमार नारायण उपाध्याय गौतम कुमार रमेश भाई विद्यार्थी विश्वविजय प्रसाद सत्येंद्र मिस्त्री रामेश्वर प्रसाद साहू शंकर दयाल खत्री सभी ने गीत और नारा के माध्यम से घर घर पहुंच कर लोगों को यज्ञ में भाग लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं.जनसम्पर्क के दौरान डॉ ज्योति ने कहा कि हवन के धुएं के संपर्क में आने से व्यक्ति के मस्तिष्क, फेफड़ें और श्वास संबंधी समस्याएं दूर होती है. इससे श्वसन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है.धार्मिक मान्यता के अनुसार यज्ञ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है ये नकारात्मकता को दूर करता है इससे घर का वातावरण भी शुद्ध होता है. हवन से प्रदूषित वायु को शुद्ध करने में मदद मिलती है. इससे वातावरण में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इसलिए यज्ञ का अनुष्ठान होना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!