Breaking News

रॉयल किंग रामापुर क्रिकेट क्लब फाइनल मैच में जगह बनाया


वंशी अरवल, खजूरी
खेल मैदान पर भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब खजूरी के तत्वाधान में सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया .सेमीफाइनल मैच में रॉयल किंग रामापुर क्रिकेट क्लब बनाम बाबा ब्लास्टर क्रिकेट टीम खजुरी के बीच कड़ी मुकाबला के बीच मैच खेला गया .मैच में टॉस जीतकर बाबा ब्लास्टर्स टीम खजरी के कप्तान गौरव कुमार ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. वही रॉयल किंग रामापुर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 157 बनाया वही खजूरी की टीम को 158 रन का लक्ष्य दी खजूरी टीम 11 ओवर 4 बॉल में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. इस प्रकार 4 रन से रॉयल किंग रामापुर क्रिकेट क्लब जीत हासिल कर फाइनल मैच में पहुंच गया . रॉयल किंग रामापुर क्रिकेट क्लब के कप्तान सुप्रिया विनोद राज को टूर्नामेंट कमेटी की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया .इस मौके पर सुमित कुमार गौरव कुमार मंगल मौर्या धर्मेंद्र कुमार रामबली कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!