किसानों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना
वंशी अरवल ,हमिद नगर पुनपुन परियोजना को लेकर किसानों के द्वारा पंडित यदुनंदन शर्मा की जन्मस्थली मंझिआवा में अनिश्चितकालीन धरना का आगाज किया गया .इस धरने में आसपास के गांव से किसान धरना में शामिल हुए.पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित धारणा की अध्यक्षता सुदर्शन शर्मा ने किया . इस अवसर पर धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह धरना जगदेव बाबू के सपनों को साकार करने के लिए है. उन्होंने औरंगाबाद गया अरवल जहानाबाद जिले के किसानों के लिए सिंचाई देने हेतु एक नक्शा बनाया था जिसको सरकार ने बदल दिया है किसानों की मांग है जगदेव बाबू के नक्शे को लागू करते हुए उचित सिंचाई की व्यवस्था कीजिए .ब्रह्मत्तर बकाश्त वाले किसान को भी उचित मुआवजा दीजिए. इस धरने की अध्यक्ष बुजुर्ग फकीर चंद शर्मा को बनाया गया. इस मौके पर रौशन शर्मा श्याम सुंदर यादव जयनंदन यादव महादेव यादव शिव कुमार शर्मा शिव शंकर शर्मा अरविंद शर्मा नोवामा निवासी अमरेंद्र शर्मा अजय शर्मा रामानंद शर्मा धीरेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!