Breaking News

रामनवमी पर राम भक्तों ने भगवा रंग के झंडे को लेकर निकाली शोभायात्रा


उत्तर प्रदेश बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट

रामनवमी पर्व पर कस्बे में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान राम भक्त भक्ति में सराबोर दिखाई दिए। गुरुवार की शाम के समय रामलीला मैदान से होकर पूरे कस्बे में रामनवमी की शोभा यात्रा घूमी।विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए देर शाम तक लोग सड़कों में डीजे की धुन में थिरकते रहे।

शोभायात्रा अतर्रा मार्ग से गुजरते हुए बिसंडा मार्ग व कमासिन मार्ग के अलावा सिंहपुर रोड पर घूमी।इस दौरान लोगों ने सड़क मार्ग में तमाम जगह जलपान की ब्यवस्था कर रखी थी।पूरी यात्रा में ब्लाक प्रमुख शम्भू प्रसाद कोटार्य, प्रतिनिधि आशीष अनुरागी, भोला कवीर, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ओरन धीरज गुप्ता,राजू द्विवेदी, रामबाबू त्रिपाठी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।देर शाम के बाद यात्रा का समापन किया।इस दौरान यात्रा में ओरन कस्बे के लोग जगह जगह से शामिल हुए।यात्रा के दरम्यान लोग हाथ मे राम का भगवा ध्वज लहराते दिखाई देते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!