Breaking News

श्रीमद् भागवत महापुराण एवं चारों धाम पूजा का किया गया आयोजन


उत्तर प्रदेश बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट
 

           बांदा बिसंडा आज 22 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ।कथा शुरू होने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कथावाचक श्री भारत भूषण पांडे के साथ महिलाएं व पुरुष पीले वस्त्र पहने हुए नजर आए। कलश यात्रा अंजलि पैलेस ओरन रोड से निकली जिसमें एक सैकडा से अधिक महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर अपने सिर पर कलश रखकर भक्ति गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी साथ ही बैंड बाजा की धुनों पर युवा थिरकते हुए दिखाई दे रहे थे। कलश यात्रा विभिन्न मंदिरों पर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना की गई तथा भक्तों ने माथा टेका और कलश यात्रा आगे की ओर रवाना हुआ इस दौरान कई लोगों ने कलश यात्रा का विधि विधान से पूजन तथा स्वागत किया कथा 22 मार्च से प्रारंभ होगा। 29 मार्च को भंडारे का आयोजन कथा शाम 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा श्रवण होगा कथावाचक श्री भारत भूषण पांडे जी आयोजक हरिओम सर्राफ, हरिकृष्ण सर्राफ मुख्य यजमान श्रीमती सुमन देवी पत्नी स्मृतिशेष श्री राम स्वरूप गुप्ता, अखिल ज्वेलर्स एलिट,अखिल ज्वेलर्स बिसंडा कार्यक्रम स्थल अंजलि पैलेस ओरन रोड पर संपन्न हुई कलश यात्रा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!