चकिया ब्लाक सचिव संजीव सिंह धूम्रपान करते हुए खुल्लम खुल्ला वीडियो वायरल
![]() |
ऑन ड्यूटी (फोटो) |
चकिया - चकिया ब्लाक सचिव संजीव सिंह सरकारी दफ्तर को बना लिए हैं घर उड़ा रहे धुआं धुआं बताते चलें कि चकिया ब्लाक परिसर कार्यालय में आन ड्यूटी पीरियड पब्लिक प्लेस कार्यभार कार्यालय में सचिव संजीव सिंह धूम्रपान पीते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो वायरल इस वीडियो को लेकर ब्लॉक चकिया में हड़कंप मच गया है चकिया ब्लाक सरकारी दफ्तर को बना लिए है नसेढ़ियों का अड्डा करते हैं नशा खुल्लम-खुल्ला ना अधिकारियों का है डर ना हैं खौप इतना भ्रष्ट सचिव पब्लिक प्लेस में बैठकर ऑन ड्यूटी कर रहा धूम्रपान न जाने आड़ में क्या करता होगा कार्य जब अधिकारी ही है भ्रष्ट तो सचिव क्या करेंगे काम
( ऑन ड्यूटी वीडियो वायरल)
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!