चकिया क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है सीओ चकिया
चकिया- चकिया सीओ की कार्यप्रणाली एवं दुर्व्यवहार से नाराज पत्रकारों ने एसपी अंकुर अग्रवाल से सीओ को हटाने की मांग की। बता दें कि सीओ चकिया फरियादियों से लेकर कई मामला उनके उपस्थित में घटना घटित हुआ फरियादियों का कहना है कि चकिया सीओ थाना समाधान दिवस से लेकर और प्रत्येक दिन आवेदन देने पर भी आम जनमानस का कोई निपटारा नहीं कर पाते हैं इनके रहने से चकिया क्षेत्र बर्बाद हो रहा है उनका बात करने का तरीका आपत्तिजनक है और वह दफ्तर में आने-जाने वाले फरियादियों से दुर्व्यहार करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!