Breaking News

बच्चे के लापता होने से परिजन हुए परेशान,

घर से निकला 12 वर्षीय बच्चा लापता


(टी-शर्ट एवं लोवर पहना हुआ युवराज जायसवाल उम्र लगभग 12 साल लापता होने से घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल)


 चकिया  -  चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर से 5 मार्च, 2023 को युवराज जायसवाल पुत्र आशुतोष जायसवाल उम्र लगभग (12) साल लापता हो गया है। वह मानसिक रूप से बीमार था। घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज अभी तक चकिया थाना में नहीं कराया है जानकारी के मुताबिक बता दे कि घर से ही बाहर खेल रहा था अचानक कुछ पता नहीं चला परिजनों का कहना है कि युवराज जायसवाल उम्र 12 साल मानसिक संतुलन से कमजोर थे उन्हें कुछ याद नहीं रहता था। मामला रविवार सुबह का बताया जा रहा है




चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट




कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!