Breaking News

भ्रष्ट सचिव और प्रधान के मिलीभगत से हो रहा है बहुत बड़ा गेम

 बेबसी की जिंदगी जी रहे इस गांव के लोग, नहीं आता है किसी को रहम




चकिया - केंद्र व प्रदेश सरकारें गांव में रहने वाली गरीब जनता को लाभान्वित करने के लिए तमाम योजनाएं भले ही क्यों न चला रही हो लेकिन प्रशासनिक भ्रष्ट तंत्र के सामने ये सारी योजनाएं गांव पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। ऐसा ही एक नजारा चंदौली के ब्लाक चकिया क्षेत्र के गनेशपुर गांव में देखने को मिला, जहां , सचिव और प्रधान के भ्रष्टाचार के चलते गांव आज भी विकास की राह देख रहा है। गांव की जनता सरकार का मुंह ताकने में लगी है कि कब सरकार की नजरें इनायत हो और गांव भी विकास कि मुख्यधारा से जुड़ सके। इस गांव के भ्रष्ट प्रधान और सचिव ने पात्रो की बजाय अपात्रों को सरकारी आवास आवंटित कर दिये हैं। ग्रामीणो की कई शिकायतों के बाबजूद भी इन बेबश ग्रामीणो की सुनने वाला कोई नही।



चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट



 

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!