थाना चकिया का लापरवाही युवक का मौत का कारण बन गया घटनाओं का नहीं हुआ पर्दाफाश
चकिया : चकिया पुलिस घटनाओं के पर्दाफास को लेकर लापरवाह है। करीब एक महीने बाद भी सोनहुल सीआरपीएफ कैंप की घटनओं का पर्दाफाश नहीं हो सका। पीड़ित परिजनों को अब भी इनके खुलासे का इन्तजार है। बता दें कि पीड़ित परिजनों ने अभी पुलिस पर आस लगाए है कि एक दिन उनकी घटनाओं का पर्दाफास होगा लेकिन पुलिसिया लापरवाही के चलते अब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला है। लापता युवक मौत का जिम्मेदार थाना चकिया पुलिस लापरवाही के कारण परिजनों में आक्रोश मचा हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!