समाधान दिवस पर थाने में छाया सन्नाटा, नहीं पहुंच रहे फरियादी
वरीय अधिकारी कह रहे गांव के मामले गांव में सुलझाए, पुलिस बोल रही कोर्ट जाएं...
चकिया- चकिया थाने पर आयोजित होने वाला समाधान दिवस अब बेमतलब साबित होने लगा है। बता दे कि दिवस पर पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण नहीं होने के कारण धीरे-धीरे फरियादी पहुंचना ही बंद कर दिए हैं। पहले जहां फरियादियों की भीड़ लगती थी, अब अधिकारी कुर्सी-मेज सजाकर उनका इंतजार करते देखे जा रहे हैं। शनिवार को चकिया थाने पर यही दृश्य रहा। फरियादियों का कहना है कि यही साहब लोग जब आम दिनों में उनकी शिकायत नहीं सुनते तो दिवस पर क्या सुनेंगे?
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!