एरियर भुगतान में देरी को ले आक्रोशित शिक्षकों ने दी तालाबंदी की चेतावनी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
एरियर भुगतान में देरी को लेकर शिक्षक हुए आक्रोशित जिला में राशि पर्याप्त होने के कारण अब तक नहीं हो पाया भुगतान
शिक्षक संघ के प्रतिनिधि ने पदाधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप
जिन शिक्षकों के कंधे पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेवारी दी गई जब वही शिक्षक धरना प्रदर्शन पर उतर जाए तो यह समाज के लिए चिंता का विषय है । अपने अपने घरों से कई 100 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित श्रऔर सुदूर प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने वाले शिक्षक वर्षों से लंबित एरियर सहित अन्य भुगतान को लेकर प्रखंड सहित जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं । तकरीबन 15 दिन पूर्व राज्य कार्यालय द्वारा जिला को एरियर मद की राशि प्राप्त होने के पश्चात आज तक बकाया अंतर वेतन सहित अन्य राशि का भुगतान नहीं हो पाया है । होली जैसे प्रमुख त्योहार पर भी बिना पैसे परिवार के पास लौटने को विवश शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंच विरोध प्रदर्शन किया । प्रखंड संसाधन केंद्र पर उपस्थित शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे शिक्षक संगठन के नेताओं ने एरियर भुगतान में हो रही देरी को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित कार्यरत कर्मियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल ने बताया कि जिला में एरियर राशि उपलब्ध होने के कारण अन्य प्रखंड ने जिस प्रकार बकाया बिल जिला कार्यालय जमा कर दिया , वहीं सोनो प्रखंड से अब तक बिल जिला को प्राप्त नहीं हो पाया है । भुगतान में हो रही लापरवाही और देरी के लिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बिल कार्यालय तक नहीं जमा होने की स्थिति में प्रखंड के समस्त शिक्षक धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे । टेट संगठन की ओर से शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी एक सुर में बकाया एरियर भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की । बकाया एरियर सहित अन्य वेतन भुगतान से संबंधित मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने बताया कि जिला में 15 परसेंट का बिल जमा कराया जा चुका है , वहीं अन्य बकाया बिल को लेकर काम जारी है जिसे जल्द ही जिला कार्यालय तक जमा करवा दिया जाएगा । आयोजित धरना प्रदर्शन में शिक्षक शमशुल जोहा , सुनील कुमार दास , शशीकांत शाह , प्रदीप कुमार यादव , अली हुसैन , रामानंद वर्णवाल , सुबोध वर्मा , गौतम माथुरी , दीपक गुप्ता , विकास गुप्ता , विकास कुमार , अमित कुमार सिंह , जितेंद्र गोस्वामी तथा अमरेंद्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!