Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 दंडाधिकारी एवं समाहर्ता जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई । जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जमुई जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला अंतर्गत विभिन्न मुख्य चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती गई । बैठक में प्रतिनियुक्ति के बारे में चर्चा की गई एवं उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर जिन दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है वे अचूक रुप से ससमय उपस्थित रहकर अपने कार्यों का संपादन करें । जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि जमुई जिलांर्तगत विभिन्न चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की जांच हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं के द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान किए गए औचक निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रात्रि में निरीक्षण को अचूक रूप से निकलें । जिलाधिकारी जमुई के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जहां आप के पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगती है उनकी उपस्थिति की जांच आप स्वयं करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी के द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी जमुई को निर्देशित किया गया कि जिन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है उनकी उपस्थिति की जांच कर सुनिश्चित हो लें एवं जितनी भी गाड़ियां सड़क पर निकलती है उनके लोड की जांच एवं चालान की जांच निश्चित रूप से करें । मौके पर खनिज विकास पदाधिकारी जमुई के द्वारा उपस्थित सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आन लाइन चालान जांच करने के तरीके बताए गये । जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी गाड़ियों के चालान की जांच अवश्य करें एवं अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें । जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा इस बात पर जोर देते हुए कहा गया कि विभिन्न थाना एवं खान निरीक्षक के द्वारा जांच की जा रही हे । जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी , सभी अंचल अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जिला अंतर्गत बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के द्वारा विभिन्न बालू घाटों पर खनन प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है वहां कतिपय जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है । आप सभी उन स्थलों पर जाएं एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें , ग्रामीणों की जो जायज मांग है उसको ध्यान देते हुए पूरा करें एवं जहां पर यह बात प्रकाश में आती है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा विरोध किया जा रहा है वैसे असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ शौर्य सुमन भा०पु०से० के द्वारा संयुक्त आदेश के अनुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति पर बल दिया गया । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर बालू के अवैध खनन , परिवहन एवं भंडारण तथा ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार करें ताकि जमुई जिले की सीमा में बालू का अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण न हो । बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बल देते हुए कहा गया कि जब जिला पदाधिकारी रात्रि भ्रमण कर निरीक्षण कर रहे हैं तो बाकी पदाधिकारियों को भी रात्रि में निकलने की जरूरत है इसके लिए आवश्यक है कि खनन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी रात्रि में निकले और विभिन्न प्रकार की गश्ती को चेक करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाए तथा अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें । बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ शौर्य सुमन भा०पु०से० अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा , खनिज विकास पदाधिकारी जमुई , अनुमंडल पदाधिकारी जमुई , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई , जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई सहित सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!