Breaking News

एक एकड़ भूमि को कराया गया दखल


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

सोनो प्रखंड के गंदर पंचायत अंतर्गत भुराहा गांव में पिछले तीन वर्षों पूर्व से चल रही एक एकड़ भूमि का दखल प्रखंड मुख्यालय सोनो से मजिस्ट्रेट के रूप में आये राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में कराया गया है । इस अवशर पर उनके साथ राजस्व कर्मचारी आशीष यादव , सोनो थाना एस आई बिपीन कुमार राय एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे । मजिस्ट्रेट श्री संतोष कुमार ने बताया कि भुराहा गांव निवासी रामधनी यादव का पुत्र अजय यादव के द्वारा कुल एक एकड़ बंदोबस्ती जमीन को पिछले तीन वर्षों पूर्व से भुराहा गांव निवासी सहदेव शर्मा के द्वारा दखल कर लेने का आवेदन प्राप्त हुआ था । जिस पर सहदेव शर्मा को क्ई बार उक्त जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया था । लेकिन उसके द्वारा तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी जब उक्त जमीन को खाली नहीं किया गया तो बाध्य होकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अजय यादव को उसकी जमीन पर दखल दिलाया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!