Breaking News

चैत मास के प्रथम पुजा में बाबा झुमराज मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

फाल्गुन मास का समापन के साथ ही भारत वर्ष में नुतन वर्ष का शुभारंभ हो गई है । चेत मास का प्रवेश करते ही जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसे प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर में पूजा के प्रथम दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा आदि राज्यों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा झुमराज की पिंडी पर फुल बिल्वपत्र धुप नैवेद्य तथा जनेऊ एवं नारियल आदि चढ़ाकर मिन्नतें मांगी तथा मांगी गई मिन्नतें पुरी होने वाले श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में बकरों की बलि चढ़ाई गई । श्रद्धालुओं से भरी छोटे बड़े वाहनों की कतार लग जाने से सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई , इस जाम पर काबु पाने के लिए मौके पर मौजूद सोनो थाना की पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।

हालांकि जाम पर काबु पाने के लिए कड़कड़ाती धूप में भी सोनो पुलिस दिन भर लगे रहे । वहीं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिनभर माइक से एनाउंसमेंट किया जाता रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!