राम नवमी पर जुलुस के रुट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम डीएम
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जिला कलेक्टर श्री अवनिश कुमार सिंह जमुई के निर्देश पर राम नवमी के शुभ अवसर पर निकलने वाली जुलूस की निर्धारित रुट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है । जिसमे हरैक चोक चौराहों व विभिन्न स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है । जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर निकलने वाली जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध लगा दी गई है । डीएम श्री सिंह ने आगे बताया कि जिलेभर के किसी भी छेत्रों में डीजे बजाते हुए पाये गए तो जुलूस में शामिल लोगों के अलावा डीजे मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राम नवमी जुलूस को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!