भारत वर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा का चुनाव में राजु बरनवाल निर्विरोध निर्वाचित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बोधगया स्थित बोधी पैलेस में रविवार को भारत वर्षीय वैश्य महासभा का त्रेवार्षीक निर्वाचन सत्र वर्ष 2023 से वर्ष 2026 की सातवां सत्र का बिहार प्रदेश इकाई का चुनाव बिना किसी विद्रोह के शांति पुर्वक संपन्न हुआ । जिसमे श्री राजु बरनवाल बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । ज्ञात हो कि इस चुनाव में कुल सात लोगों ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद की प्राप्ति के लिए नामांकन किये , जिसमे दो व्यक्ति की नामांकन फार्म रिजेक्ट कर दिया गया जबकी कुल चार लोगों ने अपना नामांकन पर्ची वापस ले लिया ।जिस कारण शैष बचे श्री राजु बरनवाल जी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । श्री राजु बरनवाल के निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें फुल माला पहनाकर स्वागत किया । ज्ञात हो कि गया मैं आयोजित इस चुनाव में जमुई जिले से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । जिसमे झामुमो नेता श्री ओंकारनाथ बरनवाल , पुर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजेश बरनवाल , सोनो बाजार निवासी समाज सेवी उमैश बरनवाल , पंकज बरनवाल , रितेश बरनवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे । यहां बताते चलें कि भारत वर्षीय वैश्य महासभा का बिहार प्रदेश इकाई की न्यासी सदस्यों की संख्या कुल 891 हे । एवं मतदान करने के लिए ये सभी सदस्य मौजूद थे । चुनाव नामांकन की समय सीमा पुर्वांह 11 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया था । जबकि नामांकन पत्र की जांच का समय 12 बजे से 12:30 बजे तक थी । नामांकन वापसी का समय 12:30 से 01 बजे तक एवं मतदान का समय अपरान्ह 1:30 बजे से 3:30 बजे तक रखी गई थी जिसकी मतदान परिणाम की घोषणा अपरान्ह 04 बजे रखा गया था । लेकिन अचानक दो व्यक्ति की नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया जबकि चार लोगों के द्वारा अपना नामांकन पर्ची वापस लेने के बाद राजु बरनवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर श्री राजु बरनवाल निर्विरोध चयनित होने के बाद उन्होंने कहा कि बरनवाल समाज को एक सुत्र में बांधने का भरपुर प्रयास किया जायेगा एवं बरनवाल तथा वैश्य समाज को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि ओबीसी केंद्र सरकार की सुचि में बरनवाल जाति को शामिल करने के लिए जंग जारी रहेगा । उन्होंने आगे कहा कि सभी दलों में बरनवाल जाति के लोगों को राजनीति में भागीदारी नहीं मिल पाता है जिस कारण सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जो पार्टियां बरनवाल जाति के लोगों को भागिदारी देगी उसी दल के साथ संपुर्न बिहार की बरनवाल समाज के लोग मतदान करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि बिहार के जिस जिले में बरनवाल सेवा सदन का निर्माण नहीं कराया गया है वैसे जिलों को चिंहित कर बरनवाल सेवा सदन का निर्माण कराया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!