रक्तरोहनियां गांव निवासी देवु रविदास की रेल पॉल में टकराने से मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत रक्तरोहनियां गांव निवासी 50 वर्षिय देवु रविदास की मौत शनिवार को हावड़ा मोकामा ट्रेन के द्वारा पॉल में टकराकर गिरने से हो गई है । बताया जाता है कि मृतक देवु रविदास जिविको पार्जन के लिए पिछले तीन महीने पुर्व कोलकाता शहर मजदुरी करने गए थे । तीन माह व्यतित होने के बाद वे हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन से वापस घर लोट रहे थे । जिन्हें झाझा रेलवे स्टेशन उतरना था । लेकिन झारखंड प्रदेश के मदनकट्टा स्टेशन के समिप पॉल संख्या 279 / 11 से टकराकर गिर जाने से उनकी मौत हो गई । मौत की सूचना पाकर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा मृतक के शव को घर रक्तरोहनियां लाया गया । शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!