बाबा झुमराज मंदिर में बिछड़ा बालक
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत बटिया बाजार स्थित बाबा झुमराज मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हे । इस भीड़ के दौरान तकरीबन तीन वर्षिय एक बच्चा अपनी माता पिता से बिछड़ गया है । यह बच्चा सुरक्षित गिधाडीह गांव में रखा गया है । बताया गया हे कि उक्त बच्चे को सिकंदरा का एक व्यक्ति लेकर भाग रहा था तभी अचानक उक्त बच्चे पर बाबा झुमराज मंदिर में बच्चों का मुंडन करने वाले संजित ठाकुर का नजर पड़ी और उसने उस व्यक्ति से किसी प्रकार बच्चों को छिनकर सुरक्षित गिधाडीह गांव में रखा हे । यह बच्चा जिस व्यक्ति का हो वह यहां आकर ले जायें ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!