Breaking News

बरनवाल समाज के द्वारा होली मीलन समारोह का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

होली अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक : उमेश बरनवाल  

बरनवाल युवा संघ सोनो के द्वारा सामाजिक , सौहार्द एवं प्रेम के प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर संत जेवियर्स स्कुल सोनो के प्रांगण में मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य श्री ओंकारनाथ बरनवाल एवं अन्य  समाज सेवियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर किया गया । इसके उपरांत लोगों ने एक दूसरे को माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया । तत्पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ओर बचचियों ने भी तिलक लगाकर एक-दूसरे के साथ गले मिल होली पर्व की बधाई दी । होली मिलन समारोह मे कलाकारों द्वारा भव्य होली गीत प्रस्तुत किया गया । जिसपर श्रोता गण झुमने पर मजबूर हो गये।  साथ ही बरनवाल परिवार की ओर से समारोह में आए मुख्य अतिथि एवं समाज सेवियों को अबीर - गुलाल लगाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ओंकारनाथ बरनवाल ने कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं अपितु पाप पर पुण्य की विजय व अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है । वहीं समारोह को संबोधित करते हुए समाज सेवी उमेश बरनवाल ने भक्त प्रहलाद की चर्चा करते हुए कहा कि हत्या की नियत से प्रहलाद को दुष्ट हिरण्यकश्यप की बहन होलिका के द्वारा चिता पर बिठाया गया , लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रहलाद बच गए । उन्होंने कहा कि कालांतर में भगवान नारायण नरसिंह अवतार लेकर दुष्ट  हिरण्यकश्यप का वध किया , तभी से होली का पर्व मनाया जाता है । मौके पर उपस्थित बरनवाल युवा संघ के अध्यक्ष श्री अवधैश बरनवाल ने कहा कि होली रंगों की तरह समरस होने के साथ साथ सामाजिक , सौहार्द एवं आपसी प्रेम का संदेश देता है । कार्यक्रम मे बरनवाल युवा संघ के अध्यक्ष अवधैश बरनवाल के अलावा  समाज सेवी उमेश बरनवाल एवं पंकज बरनवाल , संजय बरनवाल  , बीजय बरनवाल  , गौतम बरनवाल  , सोनु कुमार,  विवेक बरनवाल  , टिंकु कुमार,  प्रेम बरनवाल  , निरंजन बरनवाल  , अमर बरनवाल  तथा  दीपक कुमार एवं दिनेश बरनवाल के अलावा  महिलाओं मे सरीता बरनवाल  , सुनीता बरनवाल  , पुजा बरनवाल  , निबीता बरनवाल  , अनीता बरनवाल सहित बटिया बाजार से आये झामुमो नेता श्री ओंकारनाथ बरनवाल  , सरपंच संघ के पूर्व जिला सचिव श्री दीनदयाल बरनवाल  , समाज सेवी लालु कुमार बरनवाल  , बीनोद बरनवाल  , आशीश बरनवाल आदि लोग शामिल थे  ।

1 टिप्पणी:

Type you comments here!