बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को DM ने किया सम्मानित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में उर्दू भाषा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह ने सम्मानित किया । इस दौरान स्नातक , इंटर मिडियट और मैट्रिक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्नातक के प्रतिभागी को 6500 रूपये नगद राशि , इंटर के प्रतिभागी को 5500 रूपये और मैट्रिक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 4500 रूपये नगद राशि के साथ साथ मैडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया । दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत और सम्मानित किया गया । जिला कलेक्टर श्री सिंह ने सभी की उजव्वल भविष्य की कामना की है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!