डीएम ने दिया अधिकारियों को प्रशिक्षण व कोविड से मृत परिजनों को साढ़े चार लाख की सहायता
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मियों को जातिगत जनगणना के दुसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया । जिला कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी 15 अप्रैल से शुरू होने वाले द्वितीय चरण की जनगणना को लेकर अधिकारियों और कर्मियों को विभिन्न प्रकार के क्ई निर्देश दिए गए हैं । वहीं दूसरी ओर कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को जिला कलेक्टर श्री अवनिश कुमार सिंह के द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है । जिसमे कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को कुल चार लाख पचास हजार रुपए की सरकारी सहायता स्वीकृति पत्र प्रदान की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!