अभाचंक्षम० ने मृतक सुरेंद्र रवानी के परिजनों से मिल बंधाया ढांढस
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा प्रखंड कमिटी की एक प्रतिनिधि मंडल टीम सोमवार को चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसा गांव पहुंचे । जहां पर बिति 10 मार्च 2022 को बिमारी से हुई शिक्षक सुरेंद्र रवानी की मौत पर उनके परिजनों से मिले । संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में कपसा गांव पहुंचे प्रखंड कमिटी की टीम के सदस्यों ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से चंद्रवंशी समाज की एक शिक्षाविद की अपुरनिय क्षति हुई है । साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा गया कि इस दुख की घड़ी में हम सभी चंद्रवंशी परिवार आपके साथ हें । वहीं मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने दो मिनट का मौन रखा गया । मौके पर संगठन के दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार चंद्रवंशी , जिला युवा अध्यक्ष डबलु चंद्रवंशी , लखिसराय के जिला प्रवक्ता मदन कुमार , जिला कमेटी जमुई के सदस्य इंद्रदेव राम चंद्रवंशी के अलावा पवन कुमार चंद्रवंशी , दिनेश कुमार चंद्रवंशी , बंटु राम चंद्रवंशी , कामदेव चंद्रवंशी , अंकित कुमार , सीताराम राम चंद्रवंशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!