बालु की तस्करी रोकने डीएम पहुंचे बालु घाट, थानाध्यक्षों को सौंपी जिम्मेदारी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बालु की अवैध खनन , परिवहन एवं भंडारण तथा ओभर लाडींग को रोकने जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह सोमवार की रात जमुई जिले के क्ई विभिन्न बालु घाटों का निरिक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ओर पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर बालु की अवैध खनन को रोकने , बालु का भंडारण , तथा ओभर लाडींग को रोकने पर कड़ा प्रहार किया । जिला पदाधिकारी श्री अवनिश कुमार सिंह ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि जहां पर आपके पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगती है उनकी उपस्थिति की जांच स्वयं करना सुनिश्चित करें । ज्ञात हो कि अवैध बालू खनन को रोकने जिला अंतर्गत विभिन्न चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी ओर पुलिस बलों की तैनाती की गई है , तैनात उन सभी पदाधिकारियों और पुलिस बलों को अचुक रुप से ससमय उपस्थित रहकर अपने कार्यों को संपादन करने का निर्देश दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!