Breaking News

हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया रंगों का त्योहार होली


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

सोनो प्रखंड अंतर्गत सभी बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली बुधवार को धार्मिक रीति रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया । बच्चे , महिलाएं और बुुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आये । तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे और वे हर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर गुलाल की बरसात करते नजर आये । लोगों ने इस मौके पर अपनो अपनो को पकवान और अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा करवाया । होली के अवसर पर गाये जाने वाले पारंपरिक होली के गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही । रंग-बिरंगे लोग नाचते गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले लगकर होली की बधाई देते नजर आये । इस दौरान सभी बाजारों  व ग्रामीण इलाकों की सभी गलियों में जमकर अबीर गुलाल उड़ा । सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत डुमरी गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा कंचनैश्वर नाथ धाम मंदिर , बेटियां बाजार स्थित शिव मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर , महेश्वरी गांव स्थित दुर्गा मंदिर एवं गंडा गांव में अवस्थित बाबा ब्रह्म स्थान के परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जमकर श्रद्धालुओं के द्वारा ओढ़उल , कनेर एवं विभिन्न तरह के फूल चढ़ाए गये और गुलाल उड़ाये गये । प्रखंड के सोनो बाजार , बटिया बाजार , सरधोडीह चोक , काली पहाड़ी चोक , खपरिया चोक , महेश्वरी चोक , चरका पत्थर बाजार , अगाहरा बाजार , डुमरी गांव स्थित शिव मंदिर चोक सहित विभिन्न गांवों की गलियों और चौराहों पर रंगों की बरसात हुई , जिससे कुछ समय के लिए सड़कों का रंग बदल गया । भगवान भोलेनाथ की मंदिर डुमरी के कंचनैश्वर महादेव व  प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में भी बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन करते हुए अबीर गुलाल चढ़ाकर देशवासियों की सुख शांति , समृद्धि , सद्भावना ,आपसी भाईचारे और प्रेम को प्रगाढ़ रहने की कामना की । साथ ही साथ हुड़दंग के साथ गलियों में रंगों की फुहार और गुलाल का रंग और चटख हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!