होली महापर्व के शुभ अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ संजय कुमार मंडल के द्वारा रविवार को सरधोडीह गांव में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मरिजों का इलाज नि: शुल्क किया गया है । लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल के प्रयास से इस शिविर का आयोजन उनके निजि आवाश सरधोडीह गांव में किया गया । गरीबी में जीवन यापन कर रहे सेंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों का इलाज डॉ संजय कुमार मंडल के द्वारा बारी बारी से किया गया । शिविर हॉल में इलाज कराने उमड़ी मरिजों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सहयोगी के रूप में उपस्थित इजहार अहमद , डॉ हरिनंदन मंडल आदि के द्वारा कतार की व्यवस्था की गई । कतार बद्ध खड़े बड़ी तादाद में मरिजों को संध्या होने तक इलाज जारी रहा । शिविर में उपस्थित डॉ संजय कुमार मंडल ने कहा कि होली महापर्व के पावन मौके पर शिविर का आयोजन किया गया है , ताकि गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोगों का इलाज हो सके । वहीं मौके पर उपस्थित लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल ने बताया कि सोनो प्रखंड छेत्र काफी पिछड़ा हुआ है साथ ही पिछड़े इलाकों में बसने वाले लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं । पैसे की तंगी के कारण वे अपना इलाज नहीं करा पाते । इन परिस्थितियों को देखते हुए शिविर आयोजित किया गया है , तथा जमुई के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ संजय कुमार मंडल के द्वारा नि: शुल्क गरीबों का इलाज किया गया है । ज्ञात हो कि डॉ संजय कुमार मंडल के साथ सहयोगी के रूप में जमुई से आये कंपाउंडर हिमांशु कुमार , अशोक कुमार , शंभु ठाकुर , सत्येन्द्र कुमार , मनोहर मंडल , बिनय कुमार एवं राजेश कुमार तथा स्थानीय लोगों में डॉ राजकुमार मंडल , डॉ हरिनंदन मंडलआदि शामिल थे । शिविर को सफल बनाने के लिए मौके पर पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री अयोध्या मंडल , योगेंद्र यादव उर्फ योगी , शिक्षक शंकर रजक , मो० इजहार अहमद आदि मौजूद थे ।
आती सुंदर
जवाब देंहटाएं