जमुई जिला स्वच्छता में सबसे बेहतर: डीएम अवनिश कुमार सिंह
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जिला कलेक्टर श्री अवनिश कुमार सिंह ने कहा है कि जमुई जिले के लिए एक सबसे बड़ी उपलब्धि है कि जहां स्वच्छता अभियान के तहत कराए कराये गए कार्यों को देखने अन्य जिलों के अधिकारी आ रहे हैं वहीं स्वच्छता से संबंधित काफी कार्य जमुई जिले में कराया जायेगा । डीएम श्री अवनिश कुमार सिंह ने कहा कि जमुई जिले के लोगों की सहयोग से जमुई जिला स्वच्छता में बैहतर स्थान प्राप्त किया हे । जिस कारण बिते सोमवार को बांका , लक्खिसराय , शैखपुरा एवं नवादा जिले के क्ई अधिकारी जमुई जिले में स्वच्छता अभियान के तहत कराए गए कार्यों को देखने आये । डीएम श्री सिंह ने बताया कि सभी चारों जिलों से आए अधिकारियों को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत स्थित दनहा गांव में ले जाकर उन्हें गोवर्धन योजना , प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं डब्लु पीओ सहित अन्य योजनाओं को दिखाया गया है । जिसे देख अधिकारियों ने काफी सराहा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!