Breaking News

गुहाल में लगी आग में जलकर नौ मवैशी समेत 30 हजार रुपए की मुर्गियों की मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

शुक्रवार को चली तैज पछुआ हवा के झोंको के बीच बाघा केवाल गांव में अचानक लगी आग में जलकर कुल नौ मवैशी समेत 30 हजार रुपए मुल्य की मुर्गियों की मौत हो गई है । चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी पंचायत के बाघा केवाल गांव में शुक्रवार को दोपहर अचानक एक गुहाल में आग लग गई , जिसमे बाघा केवाल गांव निवासी नरेश यादव का 02 लाख रुपए मुल्य की छह गाय , इसी गांव के बिनोद यादव का 40 हजार रुपए मुल्य की एक दुधारु गाय तथा फुलो यादव का 80 हजार रुपए किमत की 02 गाय एवं मदन यादव के पॉल्ट्री फॉर्म में रखा तकरीबन 30 हजार रुपए किमत की मुर्गियों के जलकर मौत हो गई है ।‌ आग लगने की सुचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन पछुआ हवा के झोंको के कारण आग की लपटे इतनी तेज हो गई थी कि देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में सभी मवैशी ओर मुर्गियों की जलकर मौत हो गई । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!