राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुही को किया मैडल से सम्मानित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा नौ वर्षीय करांटे चैम्पियन जुही को मैडल देकर सम्मानित किया गया है । इतनी छोटी सी उम्र में करांटे चैंपियन में हिस्सा लेकर क्ई मंत्री और विधायकों द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जुही उर्फ गुड़िया को मैडल पहनाकर सम्मानित करते हुए बधाई दी है । बिहार प्रदेश के जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार पंडित अपने परिजनों के साथ राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर अपनी नौ वर्षीय जुही को जयपुर स्थित लाल कोठी महात्मा गांधी स्कूल में चौथी क्लास पढ़ाई कराते हैं , वहीं जुही ने पढ़ाई के साथ साथ करांटे चैंपियन सीप में भाग लेने का मन बना ली और मात्र 09 वर्ष की उम्र में ही करांटे खेल में अद्भुत प्रदर्शन कर क्ई गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल कर ली । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा जुही को किये गये सम्मानित के दौरान मौके पर मौजूद जुही के पिता श्री मंटु कुमार पंडित ने अपनी पुत्री जुही को बैहतर शिक्षा के लिए कोई अच्छी स्कुल में दाखिला कराने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी , जिस पर मुख्यमंत्री ने पुर्ण आस्वाशन दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!