Breaking News

जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव


बिहार राज्य संवाददाता वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर: परिचालन दक्षता में वृद्धि हेतु रेल विकास से जुड़े कई कार्य किए जा रहे हैं । इसी क्रम में समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है:

🔸 परिचालन रद्द की गई एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें:

1. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक ।

2. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक ।

3. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक ।

4. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28.03.2023 से 30.03.2023 तक ।

5. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक ।

6. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक ।

7. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक ।

8. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28.03.2023 से 30.03.2023 तक ।

9. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस: 28.03.2023 एवं 29.03.2023 को ।

10. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक ।

🔸 मार्ग परिवर्तन:

1. भागलपुर से 27.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

2. सहरसा से 29.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

3. कटिहार से 27.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

4. नई दिल्ली से 28.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

5. मुजफ्फरपुर से 29.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

6. प्रयागराज रामबाग से 27 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

7. मुजफ्फरपुर से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

8. आनंद विहार टर्मिनस से 26.03.2023 से 29.03.2023 तक प्रस्थान करने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

9. हावड़ा से 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी ।

10. रक्सौल से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

11. मुजफ्फरपुर से 27.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

12. दरभंगा से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा- अमृतसर जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी ।

13. अमृतसर से 26, 27 एवं 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी ।

14. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी ।

15. बांद्रा टर्मिनस से 25.03.2023 एवं 27.03.2023 तक प्रस्थान करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

16. बरौनी से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

17. मुजफ्फरपुर से 27.03.2023 को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

🔸 आंशिक समापन/प्रारंभ:

1. पाटलिपुत्र से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा । 

2. नरकटियागंज से 28, 29 एवं 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

🔸 पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:

1. नरकटियागंज से 24, 25 एवं 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

2. नरकटियागंज से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

3. मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 180 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

4. मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

5. रक्सौल से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

6. बरौनी से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

7. मुजफ्फरपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।


🔸 नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन:

1. देहरादून से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस हरिनगर और बापूधाम मोतिहारी के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

2. पोरबंदर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया और बापूधाम मोतिहारी के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!