आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा( रोहतास) नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी मस्जिद के पास पकड़ी के पास आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया ।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष ब्रह्मानंद चंद्रवंशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी वैमनस्य भूल कर के मेल मिलाप का पर्व माना जाता है। जिस तरीके से यह पर्व हर साल आता है और लोग बुराइयों को छोड़ कर के और अपनी आपसी मतभेद को भूल कर को होलिका दहन के दिन उसका जला कर आपसी भाई चारे के साथ यह पर्व मनाया जाता है। उसी तरीके से 5 साल बाद एक होली जैसा पवित्र पर्व आता है जिनमें के लोग अपने मत के प्रयोग कर बुराइयों का नाश करते हैं और अच्छे प्रतिनिधित्व का चुनाव करते हैं जो जनता की बातों को सदन में उठा सके। जाति व्यवस्था नहीं मतदान सारी समस्याओं का है निदान का नारा देते हुए कहा कि औद्योगिक घराने जिस तरीके से किसी भी सामान पर अपने लागत कीमत पर मुनाफा बढ़ाकर के लोगों को लूटने का काम कर रही है। सभी पार्टियों में आवाज उठाने नेता औद्योगिक घराने के पक्ष में रहने का लोगों की आवाज नहीं उठा पाते। यही कारण है कि कॉर्पोरेट जगत के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठने वे कारण कम्पनी मनमानी कीमत रख कर लोगो को लूटने का काम कर रही है। लोगों की आवाज उठाने वाले प्रतिनिधि जब रहेंगे तो तो उनके मनमानी पर रोक लगेगी। हम जाति व्यवस्था नहीं बल्कि पूरे समाज का निर्माण करना चाहते हैं। इसलिए विद्यापति चंद्रवंशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय का गठन किया गया। जिसको लेकर के हम लोग शुरू से संघर्ष करते रहे। पार्टी की निबंधन में भी परेशानी आई। लेकिन हम लोग संघर्ष कर पार्टी का निबंधन कराए। लोगों की आवाज बनने के लिए लोगों के बीच में है। अब जब तक अच्छे लोग नहीं होंगे स समाज का उत्थान नहीं हो पाता इसलिए सभी लोगों की समस्याओं और उनकी आवाज बनने के लिए आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय की गठन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मंगल चंद्रवंशी ने किया और संचालन मंटू कुमार चंद्रवंशी ने की। मौके पर जिला अधक्ष हरे राम चंद्रवंशी ने कहा कि जब तक पार्टी मजबूत नहीं होगी तब तक लोगों की आवाज हम लोग नहीं बन सकते। इसलिए संगठन को मजबूत करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के विश्वास जीतना है। कार्यक्रम में पप्पू चंद्रवंशी, मनोज चंदेल, विकास कुमार, अजय कुमार, अमरेश कुमार चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी, प्रेम कुमार, मोहम्मद अहमद इदरीश, बाबू धन, अरविंद कुमार, मोहित कुमार, राजू कुमार, लखन कुमार ,विकास कुमार ,आजाद कुमार सहित पार्टी के और कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!