Breaking News

नगर परिषद बिक्रमगंज पर 1 करोड़ 47 लाख 22 हजार 320 रुपये विद्युत विपत्र बकाया


बिक्रमगंज(रोहतास)
नगर परिषद के सभी प्रशाखाओं में बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया गया है । अब शहरी उपभोक्ता या फिर ग्रामीण क्षेत्र के यदि आपने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया तो आपका बिजली कनेक्शन काट दी जाएगी । विद्युत कनेक्शन केवल बड़े उपभोक्ताओं का ही नहीं, बल्कि छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं का भी कट रहा है । इसकी जानकारी सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर ने दी । श्री प्रभाकर के द्वारा बताया गया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है । जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है । बताते चले कि नगर परिषद बिक्रमगंज कार्यालय पर 1 करोड़ 47 लाख 22 हजार 320 रुपये विद्युत विपत्र की राशि बकाया है, जिसमे स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क, नल- जल आदि का विपत्र शामिल है । आगे बताते चले की संयुक्त निदेशक नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को पत्र प्रेषित कर निर्देशित की गई है कि विद्युत विपत्र की राशि ससमय जमा की जाय, ससमय विद्युत विपत्र की राशि भुगतान नहीं करने के कारण बकाए विपत्र पर 1.5 प्रतिशत की दर से विलंब शुल्क अधिभारित होता है । साथ ही बकाए विद्युत विपत्र के कारण विद्युत कंपनी द्वारा किसी भी समय विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया जा सकता है । सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज द्वारा नगर परिषद बिक्रमगंज को विपत्र मुहैया करा दी गयी है तथा देय तिथि के अंदर विपत्र का भुगतान हेतु नोटिस भी उपलब्ध करा दी गई है । देय तिथि के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत संबंध विच्छेद भी किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!