Breaking News

चैत नव रात्र को लेकर के मंदिरों में उमड़ी भीड़


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास ) चैत नवरात्र के अवसर पर मंदिरों में भीड़ उमड़ी जहां पर श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। नगर परिषद नोखा के काली मंदिर के प्रांगण में गुरुवार की तड़के महिलाओं पुरुषों की भीड़ दिखाई दी। जहां पर की पूजन करने वालों की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुयों की सुविधा के सभी प्रयास किए गए थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी। काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चंदेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह से पूजन अर्चन पूजन चल रहा है। कमेटी द्वारा रात्रि को में पूजन की जाएगी। इसके साथ ही चैत्र नवरात्र का पर्व संपन्न हो गया। नोखा प्रखंड के मेयारी बाजार ,नॉनसारी गांव वराव , धर्मपुरा सहित सभी गांव में पूजा की गई। इस अवसर पर देवी मां की पूजा की गई। वही प्रसाद का वितरण भी किया गया। नोखा में काली कमेटी द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। यह प्रसाद का वितरण काली मंदिर कमेटी द्वारा किया गया। मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सोनू कुमार ,मनोज कुमार ,सुरेश चौधरी ,सरोज कुमार ,सोनू कुमार, छोटू कुमार, बोल बम केशरी, राधेश्याम , पिंटू केसरी, बैजू केसरी, सोनू सहित पूरी कमेटी लगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!