Breaking News

चुनाव कार्यकर्ता एव मतदाता ही जीतते हैं: अवधेश नारायण सिंह


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा( रोहतास) चुनाव मतदाता एव कार्यकर्ता ही जिताते है ना कि प्रत्याशी। उसमें भी गया स्नातक क्षेत्र बहुत ही बड़ा क्षेत्र है ।सभी लोगों से मुलाकात सम्भव नहीं है। लेकिन मेरे बारे में सभी जानते हैं कि मैं चुनाव ही नहीं चुनाव के बाद भी हमेशा सभी लोगों से भेंट करते रहता है। लोगों की फोन खुद ही उठा कर बात करता हूं और लोगो की समस्याओं का समाधान भी करता हूं। उक्त पटेल गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व विधान परिद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्नातक मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा। नगर परिषद नोखा के आलू गोदाम के पास शांति उत्सव भवन में संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने लोगों से कहा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन असली योद्धा आप लोग हैं ।आप लोगों को बदौलत ही मैं विधान परिषद सदस्य पाच वार जीता हु। मेरे बारे में सभी लोग जानते हैं । वही सर करता हूं और स्नातक मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में स्वच्छता बनाए रखा हूं क्योंकि हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं तैयार हूं हरकतों से पूछा कि किसी को कोई शिकायत हो तो मुझसे बताए। लोगों ने उनके कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश चौहान ने किया। संचालन जितेंद्र कुमार सिह ने की। मौके पर श्याम बिहारी सिह, भाजपा अति पिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चौहान हरिराज सिह, अमर दयाल, सुनीता गुप्ता, संध्या श्रीवास्तव, बिहारी प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार, मनीष कुमार ,उमाशंकर प्रसाद ,माला बाबू शर्मा , सहित कई लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!