जमीन विवाद निपटारे को लेकर लगाया गया राजस्व शिविर
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा( रोहतास) नोखा प्रखंड मुख्यालय पर जमीन विवाद निपटारे को लेकर के राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जमीन विवाद निपटारे को लेकर के गुरुवार को राजस्व शिविर लगाने का निर्देश दिया गया। जिला पदधिकारी के निर्देश पर नोखा अंचल अंतर्गत जमीनी विवाद निपटारे को लेकर के शिविर का आयोजन किया गया। नोखा प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को शिविर लगाकर के जमीन विवाद निपटारा किया जाए जिस पर इस शिविर का आयोजन किया गया । वही राजस्व शिविर में एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग लोड करने की भी जानकारी राजस्व कर्मचारियों को अंचलाधिकारी ने दी। मौके पर सनी कुमार, आकाशदीप, चंदन कुमार राय, अनूप कुमार, रोशन कुमार, हेमंत कुमार, पटेल कल्याण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!