Breaking News

खुशी स्टडी कैफे और लाइब्रेरी सेंटर का उद्घाटन


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नगर परिषद स्थित सर्वोदय नगर के नारायण सेवा सदन में खुशी स्टडी कैफे सह लायब्रेरी सेंटर का उद्घाटन किया गया।इसका उद्घाटन नोखा नगर परिषद में मुख्य सभापति राधेश्याम सिंह ने फीता काट कर किया। इस तरह का स्टडी कैफे पहली बार नोखा नगर परिषद में खुला है। इस अवसर सभापति राधेश्याम सिंह ने कहा की हम अपने नगर परिषद के तरफ से इस तरह के संस्थान खोलने पर संस्थान के संचालक को बधाई देते हुए कहा की आगे किसी भी तरह का सहायता जो होगा वो हमलोग देने का प्रयास करेंगे। वही संस्थान के संचालक सुनील कुमार और मुन्ना कुमार ने बताया की इस संस्थान में बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किताबे,समाचार पत्र,मासिक पत्रिका, हाई स्पीड वाई फाई की सुविधा,लैपटॉप मोबाइल चार्ज सुविधा, डिस्कसन और डिवेट क्लासेस, आरो का शुद्ध पानी लड़के और लड़कियों को अलग अलग बैठने की बेवस्था दिया जाएगा ।पूरे संस्थान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से रहेगी।इस अवसर पर नारायण प्रसाद, श्यामलाल सिंह, उमेश जी, वार्ड पार्षद प्रमोद शर्मा, बिट्टू कुमार, सुनील सिंह, गुड्डू कुमार, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!