Breaking News

पार्षद प्रतिनिधि के पहल पर हुई कचरे की सफाई


रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास) नगर परिषद स्थित वार्ड नं 12 में उर्दू मध्य विद्यालय और मस्जिद के पास अवैध रूप से कूड़ा डंपिंग किया जा रहा था।इसकी शिकायत लोगो द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आफताब आलम को दिया गया की सफाई कर्मचारी द्वारा मोहल्ले के कचरा को स्कूल के पास डंप किया जा रहा है।जिसके चलते लोगो को काफी कठिनाई होती है।इस पर तुरंत पहल करते हुए आफताब आलम में संबंधित अधिकारी से बात किया और नगर प्रशासन द्वार जेसीबी भेजकर उक्त स्थल का कूड़ा उठाने का कार्य किया गया।इस पर वार्ड के जनता ने अपने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!