शहीद वीर जवानों की मूर्ति का हुआ अनावरण
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) प्रखंड के कदवा पंचायत के कदवा में शहीद की मूर्ति का अनावरण किया गया इसमें आईटीबीपी के जवानअहमद अली अंसारी की मूर्ति अनवारण (स्मारक )समारोह आयोजन किया गया। छठी वी वाहनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कोठया जलालपुर छपरा( बिहार) के जवानों ने उपस्थित होकर के स्मारक पर मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन प्रकाश डाला। इसके कमांडेंट कुमार प्रशांत ने बताया कि छठी बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे। जो कि जम्मू कश्मीर चुनाव करा करके अपने कैंप में वापस जा रहे थे कि अनियंत्रित गाड़ी से गिर करके उनकी मौत हो गई ।इनके बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नोखा प्रखंड के कदवा गांव में 3 फरवरी 1988 को उनका जन्म हुआ था। जो कि 11 जुलाई 2007 को 32 वी बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कानपुर में भर्ती हुए थे। जोकि 24 दिसंबर 2018 को मोहम्मद अहमद अली अंसारी शहीद हो गए थे।
कार्यक्रम में शहीद की पत्नी सलेहा खातून ने कहा कि मेरे पति की शहादत पर गर्व है । मौके पर पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी ,पैक्स अध्यक्ष व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ शेरू ,पंचायत समिति सदस्य टुनटुन सिह, वार्ड पार्षद सदस्य गौरी प्रसाद, आम जनता पार्टी राष्टीय के नोखा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह चंद्रवंशी शहीद के भाई इजहार अंसारी, माता तजमुल निशा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव ,सुभाष कुमार यादव, प्रियांशु कुमार, नीरज कुमार, उत्तम दास, लालदेव चौहान ,बप्पी मूर्ति, राजू प्रधान, भरत तिवारी, सुबोध दास, कुमुद यादव ,विश्वजीत राय, विनोद कुमार, इकबाल अंसारी, सुखबीर सिंह सहित कई लोग मौजूद।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!