हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) प्रखण्ड के सभी हेल्थ एव वेलनेश सेंटर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किया गया सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है । ताकि सामुदायिक स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजय प्रताप ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही एवं मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीबी रोगियों की जाँच ,उपचार के साथ उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि लक्षण दिखते ही तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों में जाँच कराएं और जाँच के पश्चात चिकित्सा परामर्श के पालन के साथ इलाज कराकर बीमारी से स्थाई निजात पाएं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!