किराना दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने की नगदी सहित हजारों रुपये की चोरी
चोरी की घटना नहीं हो रही बंद, दुकानदार डर के माहौल में जीने को विवश
बिक्रमगंज(रोहतास) काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी बाजार पर मंगलवार की रात किराना दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित हजारों रुपए के सामग्री की चोरी कर ली है । घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोड़ारी पुल पर सुमित तिवारी के मार्केट में गोड़ारी निवासी स्वर्गीय गोवर्धन साह के पुत्र राम हरि साह किराना का दुकान कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं ।
मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 10 हजार रुपए नगदी और लगभग 65 हजार रुपए के सामग्री की चोरी कर ली । पीड़ित दुकानदार राम हरि साह ने बताया कि सुबह जब मैं दुकान खोलने के लिए आया , तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है । और दुकान में रखे 10 हजार रुपए नगद राशि और सभी कीमती सामान गायब है । जिसका कीमत लगभग 65 हजार रुपया का है । उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को लेकर हमने एक लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दे दिया है । इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि किराना दुकान में चोरी की घटना हुई है , इस तरह की घटना से मैं काफी आहत हूं और बहुत जल्द ही मामले का उद्भेदन कर आरोपियों की धरपकड़ कर सलाखों के अंदर डाला जाएगा । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!