चैता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड के नोनसारी पंचायत के नोनसारी मध्य विद्यालय के प्रांगण में दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन करता सामाजिक कार्यकर्ता नोनसारी गांव के रहने वाले राधवेन्द्र प्रताप सिंह एवं नोनसारी पंचायत के उपमुखिया रितेश कुमार ने बताया कि लखनपुरा एवं उदयपुर के बीच दुगोला चैता कार्यक्रम की गई। जिसमें लखनपुरा की कलाकारों के द्वारा शील्ड को जीत लिया गया। वही उदयपुर की कलाकारों के द्वारा उप विजेता रहा गया एक से बढ़कर एक कलाकार उपस्थित थे। कलाकारों की चैता गीत सुनकर रात भर लोग झूम उठे, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता आलोक सिंह नोनसारी पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान राजद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर जमाल राजद नेता श्याम लाल यादव राजेश यादव प्रेम शंकर राम चुनचुन सिंह धनजी चौधरी रमेश चौधरी मुन्ना चौधरी नसीम आलम सरोज पासवान इत्यादि।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!