निजी जमीन पर फेंका जा रहा है कूड़ा कचरा
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा नगर परिषद स्थित वार्ड नं 20 के सर्वोदय नगर में एक निजी जमीन पर कूड़ा कचड़ा फेका जा रहा है।जिस जमीन पर कूड़ा फेक जा रहा है वो जमीन भाजपा नेता उमाशंकर प्रसाद का है।जिहोने अपने जमीन पर कूड़ा फेकने पर आपत्ति जताई है।उनका कहना है की इस स्थान पर अगर डस्टबिन होता तो शायद ये नौबत नहीं आती।नगर परिषद में बार बार शिकायत करने के बाद भी इस जगह आज तक डस्टबिन नही लगाया गया। कूड़ा कचड़ा फेकने से आस पास दुर्गंध उठती है।जिससे लोग परेशान है।मगर मोहल्ले वाले करे तो क्या करे वही स्थानीय नागरिक मनोज कुमार गुप्ता का कहना है की इस गली में आज तक कूड़ा का उठाव नही होता है।लोग खाली पड़े जमीन पर कूड़ा फेकने को मजबूर है।नोखा नगर परिषद के सफाई का जिम्मा एनजीओ के तहत है।जिसपर हर महीने लगभग 23 लाख रुपए खर्च होते है।इतना खर्च होने के बाद भी नगर परिषद की पूरी सफाई नही हो रही है ये दुर्भाग्य पूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!