डेढ़ गाँव मे लक्ष्मीनारायण यज्ञ की निकाली गई भव्य जल यात्रा एवं शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग
दावथ/रोहतास (चारोंधाम मिश्रा): दावथ प्रखंड के डेढ़गांव के पावन धरती पर भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गयी । हाथी , घोड़े , ऊंट व गाजे-बाजे के साथ 7 किमी से भी लम्बी निकली इस जलभरी शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़ा, सही त हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर भाग लिया । जलभरी यात्रा में वैदिक परंपरा के अनुसार सबसे आगे अश्व, गज, ऊंट के साथ करीब पाँच हजार श्रद्धालु लाल-पीला व केसरिया रंग की पगड़ी बांधे श्रद्धा व उत्साह के साथ शामिल हुए । वही एक दिन पूर्व बक्सर से गंगाजल लाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कांवरिया को रवाना किया गया था।
इस दौरान श्रद्धा, आस्था और भक्ति का उफान जोरों पर रहा व वातावरण में आस्था के नारे गूंजते रहे । कलश यात्रा जैसे ही सड़कों पर निकला तो कतारबद्ध महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का मनमोहक दृश्य देखते ही बना । इस अद्भुत दृश्य को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल व कैमरों में कैद कर रहे थे । यह कलश यात्रा बुढ़िया काली माई से निकलकर गांव से होते हुए नगर पंचायत कोआथ आदि का भ्रमण करते हुए बभनौल काव नदी पहुंचा । यहां श्री आचार्य संत महंत द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे ।
मौके पर यज्ञाचार्य संजय पांडेय, आचार्य जगदीश नारायण दुबे, ललन तिवारी ,कृष्णा कांत दुबे, सच्चिदानंद दुबे, विनोद तिवारी सहित कई ब्राम्हण उपस्थित थे।, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, सचिव रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह मुखिया प्रतिनिधि शुभंकर सिंह, बबुआ जी, सरपंच संजय सिंह पंकज सिंह, सुजीत सिंह, प्रवीण सिंह, चंदन सिंह,झुना सिंह, उत्पल कांत मिश्रा, ओम प्रकाश दुबे, सरोज दुबे, मुरली मिश्रा, सहित हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु लोग शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!