होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नगर परिषद नोखा के जेएमडी स्कूल रास्ते में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देखा गया कि होली के गीत होली के दिन आते हैं दुश्मन भी गले मिल जाते हैं की तर्ज पर सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार एक दूसरे के गले मिले और होली की शुभकामना दी। इस मौके पर नोखा प्रखंड के मार्केटिंग अफसर संजीव कुमार जन वितरण प्रणाली फेडरेशन के जनेश्वर पासवान ,जाकिर हुसैन ,अनिल कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा होली पर्व को लेकर के आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। वही जन वितरण प्रणाली दुकानदार और पदाधिकारी द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर के होली की बधाई दी गई। वही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ लोगों को होली मनाने के लिए बात कही गई ।मौके पर सुमंत कुमार, राकेश कुमार, अनिल सिंह ,अभिषेक कुमार, सुरेंद्र पासवान, ललन सिंह, विकास कुमार, सहित सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित रहे । वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रखंड सभागार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें सीडीपीओ रूबी कुमारी की उपस्थित सभी सेविका ,सहायिका द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर के बधाई दी और लोगों को शांति पूर्वक होली मनाने के लिए कहां गया। मौके पर शारदा देवी, रुक्मणी देवी, पूजा कुमारी ,कांति कुमार, क्रांति कुमारी, सौभाग्य कुमारी, सिमरन कुमारी ,बीमा कुमारी, शांति देवी, काजल कुमारी, सहित कई लोग मौजूद रहे। वही जखनी में स्थित वृद्धा आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिनमें के कमेटी के हरीराज सिंह, भरत सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिंह, चुनचुन पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!